उत्तराखण्ड

त्योहारी सीजन में किसानों के लिए खुशखबरी, इन फसलों पर बढ़ाई MSP

खबर शेयर करें -
Good news for farmers in the festive season, MSP increased on these crops

त्योहारी सीजन में किसानों के लिए खुशखबरी है। मोदी सरकार ने किसानों के लिए एक जरुरी फैसला सुनाते हुए रबी की फसलों पर मिनिमम सपोर्ट प्राइस बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफे का ऐलान भी किया है।

इन फसलों पर बढ़ाई है MSP

गेंहू- 2275 रुपये से 2425 रुपये

जौ- 1850 रुपये से 1980 रुपये

चना 5440 रुपये से 5650 रुपये

मसूर- 6425 रुपये से 6700 रुपये

रेपसीड/सरसों 5650 रुपये से 5950 रुपये

कुसुम- 5800 रुपये से 5940 रुपये

किसानों के लिए राहत भरा फैसला

ये फैसला किसानों के लिए राहत भरा माना जा रहा है। बता दें कि रबी की फसलें मानसून की बारिश खत्म होने के बाद सर्दियों में बोई जाती हैं और गर्मियों में काटी जाती है। इनकी फसल का मौसम अक्टूबर से अप्रैल तक चलता है। अब सरकार के इस फैसले से इन फसलों की खेती करने वाले किसानों को काफी राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश गुजरात और बिहार जैसे राज्यों में भी इन फसलों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव