उत्तराखण्ड

इस हाईवे पर पुलिस की कार्रवाई, काली फिल्म लगे वाहन का काटा चालान

खबर शेयर करें -

बद्रीनाथ हाईवे पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, काली फिल्म लगे वाहन का चालान

यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चमोली यातायात पुलिस ने हाईवे पर काली फिल्म लगे वाहनों के चालान काटे. इसके साथ ही काली फिल्म उतरवाकर ऐसा आगे से न करने की चेतावनी दी.

काली फिल्म लगे वाहन का काटा चालान

मंगलवार को यातायात पुलिस ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैठाणा के पास चैकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने वाहन संख्या DL 5CT 6319 में काली फिल्म का इस्तेमाल करते हुए पाया गया. पुलिस ने वाहन चालक को रोककर शीशे सेली फिल्म को हटाने के लिए कहा. इसके बाद काली फिल्म को उतरवाने के बाद चालान भी किया.

अवैध है काली फिल्म लगाना

बता दें वाहन के शीशे पर काली फिल्म लगाना अवैध है. इसे सुरक्षा दृष्टिकोण से खतरनाक माना जाता है, क्योंकि यह वाहन के अंदर से दृश्यता को कम कर देता है और दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है. पुलिस ने कहा यह कार्रवाई सिर्फ एक व्यक्ति को दंडित करने के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए की गई थी

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव