उत्तराखण्ड

डंपर ने 10 लोगों को रौंदा, चार की मौत

खबर शेयर करें -
Dumper crushes 10 people in Dausa, Rajasthan, four killed

राजस्थान के दौसा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। यहां एक बेलगाम डंपर ने 10 लोगों कौ रौंद दिया। इनमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। छह लोगों की हालत नाजुक है। यह हादसा रविवार की दोपहर दौसा के लालसोट इलाके की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी शवों को डंपर के नीचे से बाहर निकाला है, वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

हादसे के कारणों की जांच शुरु

पुलिस ने डंपर को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी है। वहीं इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया है। पुलिस के मुताबिक लालसोट कस्बे में सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री होती है। बावजूद इसके रोड़ी बजरी से भरा डंपर कस्बे में ना केवल घुसा, बल्कि सामने से गुजर रहे दो पहिया और पैदल चल रहे लोगों को रौंद डाला।

पुलिस ने लिया ड्राइवर को हिरासत में

इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घेराबंदी कर डंपर को रोक लिया और चालक के साथ बुरी तरह से मारपीट करने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए डंपर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक अब तक 4 मृतकों के शव निकाले गए हैं। वहीं छह घायलों को गंभीर अवस्था में निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी है।

पुलिस की लापरवाही जिम्मेदार

स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार बताया। उन्होनें कहा कि नो एंट्री की व्यवस्था कागजों तक ही सिमटकर रह गई है। पुलिस की मौजूदगी में ही अवैध तरीके से रोड़ी बजरी से भरे ट्रक और डंपर पूरे दिन कस्बे में घूमते रहते हैं, बावजूद इसके कहीं भी इन्हें रोका नहीं जाता। बल्कि पुलिस अपना हिस्सा लेकर इनके सामने से हट जाती है। इसके चलते पहले भी कई बार यहां हादसे हो चुके हैं

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव