उत्तराखण्ड

अमेठी हत्याकांड के पीड़ित दलित परिवार से मिले राहुल गांधी, हर संभव मदद का दिया भरोसा  

खबर शेयर करें -
Rahul Gandhi meets Dalit family of Amethi murders victims

अमेठी में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बात की है। बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा राहुल गंधी ने हरसंभव मदद और मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिया है। सोनिया गांधी ने भी सांत्वना भेजी।

अमेठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी का परिवार फरार

बता दें कि अमेठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदन वर्मा का परिवार फरार है। चंदन वर्मा के घर पर ताला लगा हुआ है। चंदन वर्मा रायबरेली का ही रहने वाला था। मृतक दलित परिवार भी रायबरेली का ही रहने वाला है। बता दें कि अमेठी में कल गुरुवार को शिक्षक सुनील कुमार, उसकी पत्नी पूनम भारती और उसके दो मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अमेठी में हत्या नहीं हुई नरसंहार हुआ

अमेठी हत्याकांड पर सियासत भी तेज हो गई है। बसपा, सपा और कांग्रेस ने इस घटना की निंदा की है। सपा  पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि अमेठी की घटना ने ये साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज है। अमेठी में हत्या नहीं हुई है नरसंहार हुआ है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव