उत्तराखण्ड

 गौतस्करी का भंडाफोड़, पिता-पुत्र समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, ऐसे करते थे गौमांस सप्लाई

खबर शेयर करें -

हरिद्वार में गौतस्करी का भंडाफोड़, पिता-पुत्र समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, ऐसे करते थे गौमांस सप्लाई

हरिद्वार पुलिस ने गौतस्करी में लिप्त पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 200 किलो गौमांस बरामद किया है. उसके साथ ही पुलिस ने मौके से गौवंश पशु का भी सकुशल रेस्क्यू किया है.

गौतस्करी में लिप्त पिता-पुत्र समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर औचक दबिश दी है. पुलिस के अनुसार गौतस्करी की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने मरगूबपुर में डिग्री कॉलेज के पास खेतों में स्थित मकान में दबिश दी. मकान में कुछ लोग गौमांस को काटते हुए पाए गए. पुलिस टीम ने तत्काल पिता, पुत्र समेत तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

लंबे समय से कर रहे थे तस्करी

पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह सभी गौकशी का काम पिछले काफी समय से कर रहे हैं. यह घर गांव से अलग खेतों में बना है. इसलिए पहले भी कई बार गौकशी का काम कर चुके है. यही से आरोपी मोटर साइकिलों के जरिए माल को गांव में बेचने जाते थे. पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्साधिकारी बेलडा रुड़की को मौके पर बुलाया गया. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशुक्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

आरोपियों का विवरण

सनाउल्ला (52) पुत्र मुनफैत अली निवासी मरगूबपुर
अब्दुल सलाम (18) पुत्र सनाउल्ला निवासी मरगूबपुर
अब्दुल रहीम (19) पुत्र नूर हसन निवासी मरगूबपुर

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव