हल्द्वानी। काठगोदाम थानाक्षेत्र में रविवार को एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। गोला पुल पर एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि घटना दोपहर के वक्त की है, जब एक स्कूटी सवार युवक गोला पुल पर रुका और अचानक नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान 19 वर्षीय मोहम्मद गुफरान पुत्र इंतज़ार के रूप में हुई है, जो थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के मलिक का बगीचा इंदिरानगर का निवासी था। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है