आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस अवसर को भाजपा पूरे देश में उत्सव के रूप में मना रही है। सीएम धामी ने पीएम को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा स्वच्छता ही सेवा के नाम से मना रही है। सीएम धामी ने भी देहरादून में लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश में भाजपा एक उत्सव के रूप में मना रही है। प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी देशभर में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना पूरे प्रदेशवासियों की तरफ से की है।
सीएम धामी ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस मौके पर कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने विश्वकर्मा दिवस के मौके पर पूजा अर्चना भी की।
प्रदेश में सेवा पखवाड़े का किया गया शुभारंभ
सीएम धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव है। इसलिए प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर प्रदेश में सेवा पखवाड़े का भी शुभारंभ किया गया है। इस दौरान परेड ग्राउंड के पास सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी और सौरभ भाव गुना भी झाड़ू मारते हुए नजर आए।