उत्तराखण्ड

बदरीनाथ हाईवे पर चटवापीपल पर लगातार हो रहा भूस्खलन, वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

खबर शेयर करें -




बदरीनाथ हाईवे पर चटवापीपल में लगातार पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है. बता दें बीआरओ की टीम को भूस्खलन से सड़क मार्ग खोलने में समस्याएं हो रही है. जिसके चलते प्रशासन ने यात्रियों से आवाजाही करने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है.


बता दें चटवापीपल भूस्खलन जोन पर आवाजाही खतरे भरी बनी हुई है. पुलिस वाहनों को डायवर्ट मार्गों से भेज रही है. पिछले तीन दिनों में यहां घंटों हाईवे बंद रहा. मंगलवार सुबह भी यहां वाहन फंसने से हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. जिसमें सैकड़ों वाहन यहां हुए हैं. आवश्यक सामग्री के वहां भी अभी तक कर्णप्रयाग नहीं पहुंचे हैं.

वाहनों को वैकल्पिक मार्गों के लिए किया जा रहा रवाना
चमोली पुलिस यातायात को सुचारु रखने के लिए संबंधित डायवर्ट मार्गों की जानकारी देकर वाहनों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेज रही है. पुलिस द्वारा यात्रियों को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों से होकर जाने से रोकने के साथ ही सुरक्षित मार्गों के बारे में जानकारी दी जा रही है. पुलिस ने सड़क पर संभावित दुर्घटना से बचने के लिए कई आवश्यक उपाय किए हैं.

वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल
जनपद में प्रवेश करने वाले (छोटे वाहन)- भट्टनगर – रानो-बमोथ- खाल सरमोला- कर्णप्रयाग
जनपद में प्रवेश करने वाले (बड़े वाहन)- सतेराखाल- दुर्गाधार- चोपता – मोहनखाल – पोखरी – कर्णप्रयाग
या तिलवाडा – अगस्तमुनि – कुण्ड – ऊखीमठ – चोपता – मंडल – गोपेश्वर
जनपद से बाहर जाने वाले वाहन (छोटे वाहन)- कर्णप्रयाग पुल – खाल सरमोला – बमोथ – रानो – भट्टनगर

IMD ने सात जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि शेष जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव