देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है. विकासनगर में मुख्य बाजार में हार्डवेयर की दुकान के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.
घटना सोमवार दोपहर तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर में गीता भवन के पास स्थित हार्डवयेर की दुकान के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटे देख बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
मौके पर पहुंचा दमकल विभाग
देखते ही देखते दुकान में प्लास्टिक और रबड़ का सामान होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग को बुझाने की कोशिश कर रही है. गोदाम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है