उत्तराखण्ड

मूल निवास, भू-कानून के साथ स्थाई राजधानी गैरसैंण की मांग,विभिन्न संगठनों ने कलेक्ट्रेट के पास किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -


पौड़ी जिले में नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति के आवाह्न पर शहर के विभिन्न संगठनों ने कलेक्ट्रेट के समेत हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर प्रदेश में मूल निवास, सशक्त भू कानून तथा स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।


धरना दे रहे लोगों ने बताया कि मूल निवास, भू-कानून समन्वय समिति के आवाह्न पर प्रदेश व्यापी आंदोलन गैरसैंण में किया जा रहा है। बताया कि नागरिक कल्याण मंच द्वारा प्रदेश में लंबे समय से उठ रही मूल निवास सशक्त भू-कानून तथा गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग का समर्थन करता है।


उन्होंने बताया कि आज मांगों के समर्थन में विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यालय पौड़ी में धरना प्रदर्शन किया गया। सरकार से जल्द प्रदेश तीनों मांगों को पूरा करने की मांग उठाई। इस मौके पर नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति, कांग्रेस, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, व्यापार सभा समिति विभिन्न संगठनों और आम नागरिकों की भी इस दौरान मौजूदगी रही

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव