उत्तराखण्ड

खटीमा गोलीकांड की 30 वीं बरसी आज, कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

खटीमा गोलीकांड की 30 वीं बरसी पर कांग्रेसजनों ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस घटना में सात लोग शहीद हो गए थे और कई लोग घायल हुए थे इस घटना के बाद 2 सितंबर 1994 को मसूरी में विरोध-प्रदर्शन किया गया था इस दौरान भी निहत्थों पर गोलियां चलाई गई थीं। इस घटना के दौरान, हज़ारों की संख्या में आंदोलनकारी सड़कों पर उतरे थे ये आंदोलनकारी अलग राज्य की मांग कर रहे थे वहीं

खटीमा गोलीकांड की 30 वीं बरसी पर सभी कांग्रेसजनों ने खटीमा गोलीकांड के सात आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि बड़े संघर्षों के बाद हमें राज्य मिला है। जिसके विकास के लिए हर किसी को अपना योगदान देना चाहिए।

खटीमा गोलीकांड एकता की है मिसाल
मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि खटीमा गोलीकांड हिंदू-मुस्लिम-सिक्ख एकता का प्रतीक है। इस गोलीकांड में हर वर्ग का व्यक्ति शहीद हुआ था। उन्होंने कहा कि इस गोलीकांड के शहीदों के कारण ही हमारे उत्तराखंड को मिनी हिंदुस्तान भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी ऐसे शहीदों को नमन करते हैं जिनके बलिदान के कारण हमें उत्तराखंड राज्य मिला

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव