उत्तराखण्ड

PM ने की अल्मोड़ा के रक्षित से फोन पर बात, सीएम ने कही ये बात

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों से बात की. इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष जगत से जुड़े युवाओं से बात की. इस दाैरान उन्होंने स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से फोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने स्पेस्टेक स्टार्टअप गेलेक्सी आई के विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली.


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से वार्ता कर स्पेस्टेक स्टार्टअप गेलेक्सी आई के विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. सीएम ने रक्षित को बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे प्रदेश के युवा प्रत्येक सेक्टर में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं.


सीएम धामी ने कहा कि रक्षित से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई और बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन का जिक्र करना उत्तराखण्ड के प्रति उनके आत्मीय लगाव को प्रदर्शित करता है. बता दें लक्ष्य बीते दिनों पहले पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड लौटे थे. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी