उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-अज्ञात चोरों ने सोना चांदी और नकदी पर किया था हाथ साफ,चोरी के माल संग 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

SSP NAINITAL के कड़े निर्देश में 24 घंटे के भीतर मुखानी पुलिस ने किया चोरी के राज का पर्दाफाश,


•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

 दिनांक 24/08/24 को वादिनी हरप्यारी निवासी लोहारिया साल तल्ला मुखानी हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर से एक तोले का मंगलसूत्र, 20 तोला चांदी के पाजेब,कमरबंद, कड़ा व नगदी चोरी करने के संबंध में दी गई शिकायत/ तहरीर के आधार  पर Fir no.151/24  धारा 305(A)Bns  का अभियोग *बनाम अज्ञात पंजीकृत* किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक मनोज अधिकारी के सुपुर्द की गयी।

 *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* जनपद नैनीताल द्वारा *घटना के शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु पुलिस टीम गठन के दिए निर्देश* दिए गए।
*अनुपालन में श्री प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण* में *थानाध्यक्ष मुखानी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व* में  पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज कंगाल ने एवं अन्य जांच पड़ताल  के उपरांत आज *चोरी में संलिप्त 03 युवकों को स्टील फैक्ट्री कमलवागांजा के पास से गिरफ्तार* कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 

गिरफ्तारी-
1- महेश कश्यप पुत्र सुरेंद्र कश्यप निवासी ऊंचापुल हरी नगर थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 24 वर्ष
2- चंचल सक्सेना पुत्र बाबू सक्सेना निवासी कुसुमखेड़ा बालाजी बैंकट हॉल थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 30 वर्ष
3- राकेश आर्य पुत्र स्वर्गीय गोपाल राम निवासी नारायण नगर विक्टोरिया नंबर 1 थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 36 वर्ष
उक्त तीनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं।
बरामदगी-
1- पांच पीली धातु के पेंडल
2- एक चांदी का कड़ा एवम नगदी

पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक मनोज अधिकारी
2- कांस्टेबल धीरज सिंह सुगड़ा
3- रि0 का0 किशन सिंह राणा
4- रि0का0 अभिनेश

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव