बारिश के बाद मलबा आने के कारण प्रदेश की 146 सड़कें बंद हैं। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक पिथौरागढ़ में 22, चंपावत में 2, ऊधमसिंह नगर में 2, पौड़ी में 12, चमोली में, 37 रुद्रप्रयाग में 15, उत्तरकाशी में 4, नैनीताल में 2, बागेश्वर में 11, देहरादून में 18, अल्मोड़ा में 4, और टिहरी जिले में 17 मार्ग बंद हैं। बंद मार्गों को खोलने का काम जारी है।
चमोली में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे जगह-जगह पर मलबा आने के कारण बंद है। जोशीमठ के पास ही सेलंग में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण हाईवे बंद है। जिस कारण 400 से ज्यादा यात्री फंसे हुए हैं। इसके साथ ही नंदप्रयाग के समीप पर्थाडीप और पुरसाड़ी में भी भूस्खलन होने से रास्ता बंद है।