उत्तराखण्ड

विस मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होनी है. तीसरा दिन भी हंगामादार रहने की उम्मीद है. बता दें बीते दो दिनों में सदन में आठ विधेयक पेश हुए.

बता दें आज सदन में उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2024, उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916) संशोधन विधेयक 2024, उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) संशोधन विधेयक, उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक 2024 पास कराया जाएगा.


वहीं विपक्ष की तरफ से सदन में आपदा का मुद्दा उठाया जाएगा. इसके अलावा नियम 310 के तहत आपदा के मुद्दे पर चर्चा करने की विपक्ष मांग करेगा. विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की हुई है. सदन की कार्यवाही से पहले ही कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में आई आपदा से प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.