उत्तराखण्ड

नशे शराब में वाहन चलाने पर 02 चालकों/दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी बैठाकर उत्पात मचाने वाले 04 चालकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही

खबर शेयर करें -

12 वाहन सीज, 16 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही

299 ट्रैफिक नियमों को न मानने वाले चालकों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस ने की कार्यवाही

   *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार* जनपद में *सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के उद्देश्य* से *श्री हरबंस सिंह एस0पी0 यातायात/क्राइम नैनीताल के पर्यवेक्षण* में जनपद पुलिस द्वारा *चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही* की जा रही है।

इसी क्रम में यातायात निरीक्षक श्री वेद प्रकाश द्वारा चैकिग के दौरान UK18M4668 बोलेरो चालक शुभम वर्मा एवं UP28D9571 ट्रक चालक मो0 तबार द्वारा नशे शराब में वाहन चलाने पर दोनों चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर वाहनों को सीज किया गया।

 *काठगोदाम पुलिस द्वारा चैकिग* के दौरान *दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी* बैठाकर *उत्पात मचाने वाले 04 वाहन चालकों के विरुद्ध* कार्यवाही करते हुए वाहनों को सीज किया गया गया। 

   इसके अतिरिक्त *नैनीताल पुलिस* सभी थाना चौकी/यातायात/सीपीयू द्वारा जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *299 वाहन चालकों* के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 1,12,500 रुपये संयोजन जमा क्या गया।

10 वाहन सीज गए तथा 16 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।
अभियान लगातार जारी है