उत्तराखण्ड

सावन अमावस्या पर्व पर श्री हरमंदिर साहिब के दरबार में उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने की सुख-शांति की अरदास

खबर शेयर करें -

सावन अमावस्या पर्व पर आज गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के श्री हरमंदिर साहिब के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्री हरमंदिर साहिब के दरबार में शीश नवाकर श्रद्धालुओं ने सुख-शांति की अरदास की।


सावन अमावस्या के पर्व पर श्रद्धालुओं ने श्री हरमंदिर साहिब के दरबार में शीश नवाया और पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने पंजा साहिब की परिक्रमा की और सुख-शांति की अरदास की। संगत को धार्मिक दीवान में भाई गुरबाज सिंह आजाद के ढ़ाणी जत्थे, गुरनाम सिंह परवाना, मुख्तार सिंह सेवक व सिंगारा सिंह के कविसरी जत्थे ने धर्म के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।

श्रद्धालुओं ने भी किया लंगर
धर्म प्रचार कमेटी के उत्तराखंड के प्रभारी सुखविंदर सिंह ने धार्मिक दीवान का संचालन किया। संगत ने गुरुद्वारा दूधवाला कुआं, गुरुद्वारा भंडारा साहिब, गुरुद्वारा लाल गुरु, पवित्र वाऊली साहिब के दर्शन किए। संगत ने धार्मिक डेरा कार सेवा पहुंचकर दिल्ली से संत बाबा बचन सिंह से आशीर्वाद लिया जिसके बाद लंगर किया।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव