उत्तराखण्ड

भारी बारिश के कारण बागेश्‍वर में चार मकान ढहे, सरयू और गोमती उफान पर

खबर शेयर करें -


भारी बारिश के कारण बागेश्‍वर में चार मकान ढहे
बागेश्वर में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आने से चार मकान ढह गए। बैकोड़ी में एक मंदिर क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिल रही है। इसके साथ ही एक गौशाला के क्षतिग्रस्त होने से गाय और बछड़े की मौत हो गई। जिले में एक राज्यमार्ग समेत 16 ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं। रास्तों के बंद होने से 50 हजार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बिजली गुल होने और पानी की कमी जैसी समस्या का भी लोगों का सामना करना पड़ रहा है।

सरयू और गोमती नदी उफान पर
बागेश्वर में शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण सरयू और गोमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है और नदियां उफान पर हैं। नदियों के उफान पर आने के कारण नदी किनारे रहने वालों लोगों डर के साए में जी रहे हैं। भारी बारिश के चलते आज जिले के स्कूलों को बंद किया गया है।

राजस्व, पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें बचाव में जुटीं
मिली जानकारी के मुताबिक मंडलसेरा में रास्ते पानी आने से बंद हो गए हैं। पानी भरने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कपकोट तहसील के बड़ी पन्याली में भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के कारण उमेद सिंह पुत्र केदार सिंह का मकान पूरी तरह से धवस्त हो गया है। इसके साथ ही तीन अन्य मकान बारिश के कारण ढह गए हैं। राजस्व, पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। इलाके में राहत-बचाव कार्य जारी है

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव