नईदिल्ली। जम्मू-कश्मीर में फिर से सिर उठा रहे आतंकियों के लिए भारतीय सेना अब काल बन गई है। भारतीय सेना ने शहीद जवानों और आम नागरिकों की मौत का बदला लेना शुरू कर दिया है। जम्मू.कश्मीर के कुपवाड़ा में सुबह-सुबह दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकवादी एनकाउंटर में मारे गए हैं। भारतीय सेना को यह इनपुट मिला था कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के जंगलों में कुछ आतंकवादियों छिपे हैं और हमला करने की फिराक में है। इसके बाद सेना ने कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकियों का सर्च अभियान शुरू किया था। वहीं बुधवार तड़के आतंकवादियों का सामना भारतीय सेना के जवानों से हो गया। सेना ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं जंगल में और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। वहीं आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर पुलिस ने इस एनकाउंटर के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया जो अब तक जारी है।