उत्तराखण्ड नैनीताल भीमताल रामनगर लालकुआं हल्द्वानी

नैनीताल पुलिस ने पूरे उत्साह के साथ वृक्षारोपण कर मनाया लोकपर्व “हरेला”,पढ़े खबर

खबर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा एवं अधीनस्थों ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पुलिस लाइन सहित जनपद के विभिन्न थाना एवं शाखा प्रांगण में लगाए गए फलदार एवं छायादार वृक्ष

आज 16 जुलाई 2024 को पूरे उत्तराखंड में मनाए जा रहे *"हरेला"* पर्व के दृष्टिगत  *एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा वृक्षारोपण कर आमजन को प्रकृति से मित्रता करने का संदेश* दिया।

 *एसएसपी के निर्देश पर वृहद स्तर* पर *श्री हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा भी वृक्षारोपण* किया गया तथा थाना/चौकियों/ शाखाओं/फायर स्टेशन परिसर, पुलिस लाइन में  बाँज, देवदार, माल्टा, नींबू, अमरुद, सन्तरा, आड़ू, खुमानी, आँवला, काफल, आम, तेजपत्ता, मोरपंखी आदि के *वृक्षों/पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।*

   *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया* गया कि *हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है।* पेड़-पौधे पर्यावरण को स्वच्छ एवं सन्तुलित रखने के लिये *अमूल्य धरोहर* है। *सभी लोग वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभायें।* प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को लगाए गए *वृक्षों की उचित देखरेख* करने के भी निर्देश दिए गए।
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव