उत्तराखण्ड

उपचुनाव में हिंसा पर बसपा व कांग्रेस प्रत्याशी ने जताई नाराजगी

खबर शेयर करें -



मतदान के बीच मंगलौर विधानसभा से एक घटना सामने आई जहां कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थकों पर गोली चलाई गई है जिससे कांग्रेस समर्थक घायल हुए हैं। इसके लेकर बसपा व कांग्रेस प्रत्याशी ने नाराजगी जाहिर की है।

मंगलौर उपचुनाव को लेकर प्रशासन के ढुल-मूल रवैये को लेकर बसपा उबेदुर्ह्मान उर्फ मोंटी और कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन ने साफ नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र की हत्या का दिन है। जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के लोग खुली गुंडागर्दी पर उतारू है।

पुलिस-प्रशासन पर उठ रहे सवाल
काज़ी निज़ामुद्दीन अपना वोट डालने पहुंचे तो भाजपा नेताओं को पोलिंग बूथ के अंदर देखकर उनसे कारण जानना चाहा तो भाजपा कार्यकर्ता ने उनके साथ गाली गलौच शुरू कर दी। पूरे मामले पर कोई कार्रवाई ना होने से पुलिस-प्रशासन पर कई सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं