उत्तराखण्ड

दो वाहनों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत,हादसे में एक की मौत, दो घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी-रामपुर रोड पर बीती रात दो कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की हादसे में तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसा रविवार रात करीब 10 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जयपाल (65) निवासी हल्द्वानी अपनी पत्नी रश्मि (55) के साथ कार से हल्द्वानी आ रहे थे। इस दौरान एक कार सवार युवक रुद्रपुर की तरह जा रहा था। इस दौरान रामपुर रोड पर दोनों कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

हादसे में एक की मौत, दो घायल
हादसे में दोनों कार में सवार तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। राहगीरों ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान जयपाल की मौत हो गई। जबकि जयपाल की पत्नी रश्मि और अन्य घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव