उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों पर हुआ हिमपात, तापमान में आई कमी, लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

खबर शेयर करें -




भारी बारिश उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आफत बन गई है। बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान पहाड़ों पर ही देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाकों में पारा गिरने से ठंड होने लगी है। पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों नें रविवार को हिमपात भी हुआ।


लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में कमी आने से पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया है। लोगों ने अपने गर्म कपड़े भी निकाल लिए हैं। जहां एक ओर जून के महीने में इस बार पिथौरागढ़ में गर्मी हो रही थी और तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया था। तो वहीं दूसरी ओर कुछ ही दिनों की बारिश के कारण तापमान में 12 डिग्री की कमी आई है।

मुनस्यारी से लेकर पिथौरागढ़ तक हल्की ठिठुरन
तापमान में कमी आने के कारण पिथौरागढ़ की पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग सहित अन्य ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। जिसके कारण मुनस्यारी से लेकर पिथौरागढ़ तक जुलाई के महीने में ही हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है। लोगों को घरों से बाहर निकलने से जैकेट और स्वेटर पहनने पड़े

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव