उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश, उफान पर आई गौला

खबर शेयर करें -


नैनीताल जिले में पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटे में हल्द्वानी शहर में सबसे ज्यादा 206 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। भारी बारिश की वजह से नैनीताल जिले में चार स्टेट हाईवे, चार जिला मार्ग और 30 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं।

नैनीताल में 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है। जिस पर यातायात बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन और सरकारी मशीनरी जेसीबी के माध्यम से लगातार सड़कों को खोलने का काम कर रही है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में सड़कों पर भारी जलभराव हुआ है।

शहर की कई कॉलोनियां और ग्रामीण इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। नदी नाले भी पूरी तरह उफान पर हैं। गौला नदी से 29 हजार क्यूसेक पानी तराई क्षेत्र में छोड़ा गया है। नदी के जलस्तर के कारण लालकुआं क्षेत्र में भू-कटाव हुआ है।


एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को खतरे की जद में आने वाले नदी नालों पर लोगों को जाने से रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एसडीआरएफ टीम को स्टैंड बाय पर रखा गया है।