उत्तराखण्ड

मलबे की चपेट में आने से दो की मौत, बद्रीनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे लौट

खबर शेयर करें -



भारी बारिश ने उत्तराखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कर्णप्रयाग में गौचर के बीच गलनाऊ में पहाड़ी से मलबा आने के कारण बड़ा हादसा हो गया। मलबे की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बाइक सवार बद्रीनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे।

भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में लगातार एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। कर्णप्रयाग में गौचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी से गिर रहे मलबे की चपेट में आने से दो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों हैदराबाद निवासी थे। दोनों बद्रीनाथ के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

बुलेट से बद्रीनाथ यात्रा पर आए थे दोनों
मिली जानकारी के मुताबिक चटवा पीपल के पास एक बुलेट मोटर साइकिल नंबर UK 14TA 7060 मलबे के बीचे दब गई। इस हादसे में निर्मल शाही उम्र 36 पुत्र रामकृष्ण निवासी हैदराबाद व सत्य नारायणा उम्र 50 निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला रंग रेड हैदराबाद की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों किराए की बुलेट लेकर बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आए थे

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव