लालकुआं हल्द्वानी

लाल कुआं- भारी बारिश के वजह से ये इलाका हुआ जलमग्न, एसडीएम ने किया निरीक्षण

खबर शेयर करें -

लाल कुआं।भीषण गर्मी के बाद अब मानसून का मौसम शुरू हो गया है जिसके बाद अब भारी बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है लाल कुआं में में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से लाल कुआं के कई इलाके जलमग्न हो गए।बता दे कि लालकुआं में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से लालकुआं जलमग्न हो गया है।

भारी बारिश के चलते हुए जलभराव में रेलवे स्टेशन से लेकर खड्डी मोहल्ले तक पानी से पूरा इलाका जलमग्न हो गया।मामले को लेकर एसडीएम परितोष वर्मा ने जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द सम्बंधित अधिकारीयों को व्यवस्थाएं सही करने के निर्देश दिए।


जानकारी के अनुसार खड्डी मोहल्ला के कई परिवारों का सामान और राशन भी जलभराव की चपेट में आ गया। खड्डी मोहल्ले के कई परिवारों ने रात भर इधर-उधर भटक कर किसी तरह रात काटी।

वहीं टांडा क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण वन विभाग की चौकी और पुलिस चेक पोस्ट के साथ ही वन विभाग की गाड़ी भी पानी मे डूब गई। भारी बरसात के चलते रेलवे ट्रैक पर भी पानी भरा रहा।