उत्तराखण्ड हल्द्वानी

HMT फैक्ट्री के पास बाघ की मूवमेंट,वन विभाग ने बढ़ाई गश्त

खबर शेयर करें -

एचएमटी फैक्ट्री के आसपास के जंगलों में बाघ की मूवमेंट देखी गई है जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और बाघ की मूवमेंट का वीडियो आज के समय में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जानकारी के अनुसार बाघ का चहलकदमी करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है।


HMT फैक्ट्री के पास जंगलों में घूमने के दौरान लोगों ने ये वीडियो अपने फोन से बनाया है। बता दें HMT फैक्ट्री के आस पास घने जंगल हैं। जहां बाघ को चहलकदमी करते पहले भी देखा जा चुका है। वायरल वीडियो चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।


ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पैदल आवाजाही के दौरान खतरा बना हुआ है। बाघ इससे पहले कई मवेशियों और लोगों को अपना निवाला बना चुका है। हमारे द्वारा इस वायरल वीडियो पर किसी प्रकार से दावा नहीं किया जा रहा है।ग्रामीणों ने बाघ के चहलकदमी करने की सूचना वन विभाग को दे दी है। जिसके बाद वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है।