उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी-यहां बनभूलपुरा से एक और किशोरी लापता, तलाश में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।यहाँ लड़कियों के लापता होने का सिलसिला जारी है। विगत दिवस दो छात्राओं को पुलिस मुज्जफरनगर से बरामद कर लायी। अब फिर एक लड़की बनभूलपुरा से लापता हो गई। पुलिस के पास पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी पांच दिन पहले लापता हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र की एक महिला ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी विगत 20 जून को बिना बताए कहीं चली गई। देर शाम तक घर न आने पर उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने मूल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और हाल निवासी इंदिरानगर नूरी मस्जिद बनभूलपुरा निवासी युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।


महिला का कहना है कि उसकी पुत्री अपने साथ घर में रखे 45 हजार रुपये और अन्य सामान भी साथ ले गई है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जायेगा।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव