उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में बिजली कटौती को लेकर व्यापारियों में आक्रोश,की ये मांग

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।यहां पर आज व्यापार मंडल ने विद्युत विभाग के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए हंगामा काटा। व्यापारियों ने बिजली कटौती से हो रहे नुकसान के साथ ही भीषण गर्मी से परेशानी का हवाला देते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की।


वहीं मामले को लेकर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार का कहना है की पहली बार ऐसा हुआ है कि भीषण गर्मी के चलते लोड 30 प्रतिशत तक बढ़ गया है। जिसके लिए बिजली विभाग के सिस्टम तैयार नहीं थे। लिहाजा इस तरह की दिक्कतें आई हैं जिसे अब ठीक कर लिया गया है।



व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा ने आरोप लगाया कि बिजली कटौती से व्यापार तो ठप हो ही रहा है साथ में आम जनता भी पूरी तरह परेशान है। योगेश शर्मा ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने में विद्युत विभाग और राज्य सरकार पूरी तरह नाकाम है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव