आज दिनाँक 29-05-2024 को हीमोफिलिया जागरूकता के संदर्ब में उपजिला अस्पताल हल्द्वानी और रूद्रपुर के चिकित्सा आधिकारियोकी कार्यशाला का आयोजन में किया गया। बैठक में नोडल ऑफ़िसर डॉ. एस एस बिष्ट, पी.एमएस डॉ. के के पांडेय के साथ डॉ. बृजेश बिष्ट, डॉ. नीरज त्रिपाठी डॉविजय जोशी डॉ एम एस रावतऔर अन्य डॉक्टर्स भी सम्मिलित् हुए
उपजिला अस्पताल हल्द्वानी और रूद्रपुर के डॉक्टर्स कई वर्षों से हीमोफिलिया मरिज़ो का इलाज और उन्हें जागरूक करने में मदद करते आ रहे है। हीमोफिलिया में पीड़ित व्यक्ति को रक्तस्राव की समस्या बनी रहती है, जिसमे बार बार फ़ैक्टर देने की आवश्यकता पड़ती है।
इस कार्यक्रम में आसाम मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल के एसोसियेट प्रोफेसर डॉ अनुपम दत्ता ने हेमफ़िलिया से संबंधित बीमारी के विषय में जानकारी दी और नॉन फैक्टर थैरपी ( Emicizumab ) के बारे में बताया जो की हेमीफिलिया ए पीड़ितो के लिये है और जिसमे अभी तक बहुत सारे पीड़ितो को लाभ हुआ है और साथ ही साथ शून्य रक्तश्राव का भी लाभ बताया गया। यह एक सब्क्यूटेनियस इंजेक्शन है और जिसे महीने में लगभग एक बार डॉक्टर्स के परामर्श से हीमोफिलिया ए पीड़ितो को लगाया जाता है।
इसमें अभी और भी जागरूकता की ज़रूरत है।