उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में नदी में नहाने और पिकनिक मनाने पहुंचे लोंगो पर पुलिस का एक्शन

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी। नगर हल्द्वानी में रानीबाग और अमृतपुर नदी क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। यहां घूमने के नाम पर नदियों में नहाने, पिकनिक मनाते हुए बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और हल्द्वानी के सैकड़ो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया इस दौरान पकड़े गए सभी बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। इस दौरान कई वाहनों के चालान काटे गए और कई गाड़ियों को पुलिस द्वारा जब्त भी कर लिया गया। वहीं स्थानीय योगेश रजवार का कहना है कि यहां पर बड़ा पवित्र धाम है जिस वजह से यहां पर पुलिस लगातार लोगों के चालान काट रही है साथ ही तीर्थ धाम होने के चलते यहां पर अराजकता फैलाने और नशा करने और अराजक तत्वों के खिलाफ लगातार स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते उनके द्वारा पुलिस से शिकायत की गई है और आगे भी पुलिस और स्थानीय मिलकर यहां आने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्य करते रहेंगे।