आज सुबह तड़के भीषण सड़क हादसे की खबर है। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में डीसीएम से मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी जा रहे मजदूर हादसे का शिकार हो गए। असम हाईवे पर गांव बिजनौर के पास डीसीएम चालक को झपकी आ गई। इससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। 33 से अधिक घायल हुए हैं।असम हाईवे पर श्रमिकों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 33 घायल हुए। घायलों को मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है।
हादसा शुक्रवार सुबह करीब चार बजे हुआ। मेरठ से काम निपटाकर करीब 50 श्रमिक अपने घर वापस लखीमपुर खीरी लौट रहे थे। सभी डीसीएम में सवार थे। असम हाईवे पर गजरौला के पास पहुंचते ही डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हाईवे पर जाम लग गया।
इसकी सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंच गई। अफसर भी अलर्ट हो गए। सभी को मेडिकल कालेज भिजवाया गया। वहां प्राचार्य, सीएमएस पहले से ही अलर्ट थे। श्रमिको का इलाज शुरू कराया। डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अविनाश पांडे भी पहुंच गए। इस दौरान तीन की मौत हो गई जबकि 33 लोग घायल हुए। डीएम ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसे की आशंका है। घायलों को बेहतर इलाज दिलाया जा रहा है