उत्तराखण्ड

शासन ने आदेश जारी कर राजपाल लेघा को खनन निदेशक का चार्ज सौंपा,लेघा ने कही ये बात

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के सबसे चर्चित विभाग खनन को नया निदेशक मिल गया है। शासन ने आदेश जारी कर राजपाल लेघा को खनन निदेशक का चार्ज सौंप दिया है।

बता दें कि अभी तक निदेशक की कुर्सी पर काबिज एस एल पैट्रिक को शासन ने गंभीर आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद अब शासन ने उपनिदेशक राजपाल लेघा को निदेशक खनन की जिम्मेदारी दी है।


चार्ज संभालने के बाद राजपाल लेघा ने कहा खनन विभाग के राजस्व की बढ़ोतरी करने के साथ ही विभाग की छवि को बेहतर करने की ओर काम किया जाएगा। राज्य में कहि भी अवैध खनन पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव