आज सुबह पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस UK07PA2919 का चंपावत के बनलेख के पास प्रेशर पाइप फट गया और बस के ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
चालक ने किसी तरह सूझ बूझ दिखाते हुए बस को संभालते हुए सड़क किनारे रोक दिया। इस दौरान बस में 32 यात्री सवार थे। जिनकी जिंदगी चालक की सूझबूझ से बाल बाल बच गई। बस के सड़क किनारे खड़े होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बता दें उत्तराखंड परिवहन निगम की समय सीमा पूरी कर चुकी बसों के साथ लगातार हादसे हो रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारी इसकी अनदेखी कर रहे हैं। रोडवेज बसों के हादसे का शिकार होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी परिवहन निगम को नई बसें उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं।