एएनटीएफ नैनीताल व मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम तथा भवाली पुलिस ने 02 स्मैक तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
*श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए *नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने, अवैध बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित* किया गया है
साथ ही *जनपद स्तर पर गठित ए०एन०टी०एफ० को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश* दिये गये हैं।
आदेश के क्रम *श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी/ क्राइम यातायात नैनीताल, व श्रीमान सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण* में उ0नि0 रविंद्र राणा प्रभारी जिला ए०एन०टी०एफ की टीम व मुखानी थाना की टीम ने मुखानी तिराहे से नारायण नगर की तरफ जीआईसी नारायण नगर के पास वाले *बगीचे से एक व्यक्ति को स्मैक की तस्करी करते हुए 19 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार* किया है तथा थाना मुखानी में 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी-
आकाश कुमार पुत्र कन्हैया लाल निवासी गोमती सदन, लाल डांट मुखानी नैनीताल उम्र 26 वर्ष
पूछताछ पर बताया मैं नशे का आदी हूं स्मैक भी पीता हूं तथा थोड़ा-थोड़ा करके पीने वालों को बेच देता हूं।
गिरफ्तारी टीम-
1 उपनिरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी
2 हे0 का0 उमेश जोशी
3 कां0 राजेंद्र जोशी एएनटीएफ
4.का0 अरविंद कार्की एएनटीएफ 5.का0 सोनू सिंह एएनटीएफ
कोतवाली भवाली-
दिनांक 30.04.2024 की रात्रि पुलिस टीम द्वारा चौकी क्वारब बैरियर के पास मिहिर टम्टा पुत्र राजेश कुमार टम्टा निवासी टम्टा मोहल्ला थाना बाज़ार कोतवाली व ज़िला अल्मोडा के क़ब्ज़े से 2.30 ग्राम स्मैक बरामद कर कोतवाली भवाली में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी खैरना
2- अ0उ0नि0 गोविन्दी टम्टा
3- का0 सतनाम सिंह
4- का0आनंद राणा