लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में मतदान की प्रक्रिया जारी है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी मतदान किया। उन्होंने मतदान स्थल स्कॉलर होम स्कूल जूनियर साइड, राजपुर, देहरादून पहुंच कर मतदान किया।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्कॉलर होम स्कूल जूनियर साइड, राजपुर, देहरादून में मतदान किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि हम सबका कर्तव्य एवं दायित्व है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें औरप लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं। प्रदेश में आज 83 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने अब तक के मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 बजे तक प्रदेश में 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि साल 2019 के लोकभा चुनाव में 11 बजे तक 23.5 मतदान हुआ था जो कि इस बार के मतदान प्रतिशत से कम है।
टिहरी लोकसभा में 23.23 फीसदी मतदान हुआ है।
हरिद्वार लोकसभा में 26.47 फीसदी मतदान हुआ है।
गढ़वाल लोकसभा में 24.43 फीसदी मतदान हुआ है।
अल्मोड़ा लोकसभा में 22.21 फीसदी मतदान हुआ है।
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा में 26.46 फीसदी मतदान हुआ है।