उत्तराखण्ड हल्द्वानी

घर से पानी की मोटर चोरी कर ले जाने वाला आया मुखानी पुलिस की गिरफ्त में, चोरी की गई मोटरें बरामद

खबर शेयर करें -

    दिनांक 15/04/24 को *वादी भूपेंद्र कुमार पांडे* निवासी माली बमोरी फेस 2 सुरभी कॉलोनी मुखानी हल्द्वानी द्वारा किसी *अज्ञात व्यक्ति द्वारा पानी की 02 मोटरे व अन्य सामान घर से चोरी करने* के सम्बन्ध में दी गई शिकायत के आधार पर धारा 379 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक हरजीत सिंह राणा के सुपुर्द की गयी।
    *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद नैनीताल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण* किये जाने हेतु पुलिस टीम गठन के दिये गये निर्देश पर *श्री प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व* में  गठित पुलिस टीम द्वारा *चोरी में संलिप्त 01 व्यक्ति को चम्बलपुल तिराहे से चोरी किये 02 पानी की मोटरों के साथ गिरफ्तार* कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। 

गिरफ्तारी-
दीपू कश्यप उर्फ अमर कश्यप उम्र- 31 वर्ष पुत्र राकेश कश्यप निवासी लालडाट रोड शिव बिहार प्राइमरी स्कूल वाली गली मुखानी
बरामदगी- 02 पानी की मोटरें
पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक हरजीत राणा
2- कान्स0 रणवीर सिंह
3- कान्स0 बलवंत सिंह