उत्तराखण्ड

उत्तराखंड-यहाँ सुनार से लूटपाट के बाद आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, घायल

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश में दो दिन पहले सुनार से लूट का बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए दून के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ज्वालापुर से चोरी की बाइक, देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।



घटना गुरुवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार 18 मार्च को दो अज्ञात बदमाशों ने प्रवीण वर्मा मालिक दुर्गा ज्वेलर्स को पिस्टल दिखाकर उनसे 30 हजार रुपये नकदी और कुछ गहने लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश देहरादून में लूट की घटना को अंजाम देने आ रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई।


बदमाश जैसे ही बिहारीगढ़ से आशारोड़ी की तरफ दाखिल हुए तो दोनों तरफ से पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


आरोपी की पहचान मनोज सिरोही निवासी पथौली सरधना मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मेरठ व अन्य जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने एक बाइक ज्वालापुर से चुराई थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।