उत्तराखण्ड

कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर लगाए ये आरोप

खबर शेयर करें -



कांग्रेस से पौड़ी लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदयाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें इनकम टैक्स का नोटिस मिला है। उन्होंने भाजपा पर घटिया मानसिकता का आरोप लगाया है।


गणेश गोदयाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि उन्हें मंगलवार को इनकम टैक्स की तरफ से कल उन्हें और उनकी पत्नी को तीन नोटिस भेजे गए हैं। महाराष्ट्र थाने में तत्काल हाजिर होने के लिए भी उन्हें नोटिस भेज गया है। इस दौरान गोदियाल ने कहा कि वो अपने उसूलों से समझौता नहीं करेंगे।


इनकम टैक्स की ओर से नोटिस मिलने की कार्रवाई को गोदियाल ने भाजपा की घटिया मानसिकता बताया है। उन्होंने कहा कि वो भगत सिंह के अनुयाई हैं इसलिए वो फांसी पर चढ़ने के लिए भी तैयार रहेंगे। बता दें कि गोदियाल को 22 मार्च को महाराष्ट्र के ठाणे में पेश होने को कहा गया है।


गणेश गोदियाल ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोदियाल ने कहा कि मोदी सरकार उन्हें इनकम टैक्स और ई डी का खौफ दिखा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा मुझे हराने की कोशिश में लगी है लेकिन गढ़वाल की जनता मुझे हारने नहीं देगी।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव