उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते गुरुवार को जंगल गए व्यक्ति पर घात लगाए भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। भालू के हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
खटीमा क्षेत्र में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार जंगली जानवरों के हमले की खबरे सामने आ रही है। ताजा मामला गुरुवार का है। तराई पूर्वी दक्षिणी जौलासाल रेंज में ऐंचताबिही नानकमत्ता निवासी प्रताप सिंह पुत्र केसरी सिंह को भैंस चराने के दौरान झाड़ी में घात लगाए भालू ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति के बाएं पैर और गर्दन में चोटें आई हैं।
घटना की सूचना पाकर परिजनों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि अपने मालिक पर भालू का हमला देख भैंस और उनके साथ गए कुत्ते ने प्रतिरोध करते हुए आक्रोश दिखाया। जिसकी वजह से पीड़ित की जान बच गई। चिकित्सकों के मुताबिक घायल का फिलहाल उपचार चल रहा है।