हल्द्वानी हिंसा मामले में अब्दुल मलिक से पुलिस की पूछताछ अभी जारी है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मलिक के साथ-साथ थाने को आग के हवाले करने वाले 35 उपद्रवियों के खिलाफ भी यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) की धारा लगा दी है। जिसमें समाजवादी पार्टी का नेता भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल मलिक के बाद अब नैनीताल पुलिस ने थाने में आग लगाने वाले 35 उपद्रवियों के खिलाफ भी यूएपीए की धारा लगा दी है। बताया जा रहा है कि इसमें सपा के प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के भाई जावेद सिद्दीकी समेत कई निवर्तमान पार्षद और प्रभावशाली लोगों के नाम भी शामिल हैं।
बता दें सोमवार तक यह बात सामने आई थी कि पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ UAPA, उत्तराखंड लोक संपत्ति अधिकार अधिनियम के साथ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 395, 323, 332, 341, 342, 353, 427 और 436 में केस दर्ज किया है लेकिन अब बनभूलपुरा थाने की ओर से दर्ज मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 36 उपद्रवियों पर भी इन्हीं धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
UAPA (Unlawful Activities (Prevention) Act का मतलब है गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम। इस कानून का मुख्य काम आतंकी गतिविधियों को रोकना होता है। इस कानून के तहत पुलिस ऐसे आतंकियों, अपराधियों या अन्य लोगों को चिह्नित करती है, जो आतंकी गतिविधियों में शामिल होते हैं या इसके लिए लोगों को तैयार करते हैं या फिर ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं।
जानकरी के अनुसार मामले को लेकर नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा थाने की ओर से दर्ज किए गए मामले में गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ यूएपीए (UAPA) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के पास मामले से जुड़े पुख्ता सबूत हैं