उत्तराखण्ड दिनेशपुर हल्द्वानी

हल्द्वानी- लाखों की स्मैक के साथ पुलिस ने रोडवेज चालक समेत तीन आरोपी किये गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री ने राज्य में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि-2025 को सार्थक करने की दिशा में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा आदेशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, एसपी के मार्गदर्शन, सीओ हल्द्वानी संगीता तथा सीओ ऑपरेशन नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाल उमेश कुमार

मलिक तथा प्रभारी एएटीएफ बलवंत सिंह कंबोज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में बीती शाम चैकिंग के दौरान 03 स्मैक तस्करों को मोटरसाइकिल में स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 223 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।


आरोपियों में चरणजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी दूधियानगर, वार्ड न० 04 रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर, मनीष कुमार पुत्र सेवा राम गंगवार निवासी बरगवां, रसूलपुर, बहेड़ी, बरेली यूपी हाल निवासी सीएमडी कॉलोनी, देवलचौड हल्द्वानी व रिंकू कश्यप पुत्र ओम प्रकाश कश्यप निवासी नाथपुर अंगदराय, दातागंज, बदायूं यूपी शामिल हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक को दातागंज बदायूं यूपी से बिट्टू नाम के व्यक्ति से खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिये ला रहे थे। मनीष और चरणजीत आपस में साला और जीजा है।

मनीष हल्द्वानी रहता है, जिसे आरोपी रिंकू बदायूं से स्मैक लेकर रुद्रपुर निवासी चरणजीत सिंह (जो रुद्रपुर से बदायूं की रोडवेज का चालक है) के साथ मिलकर स्नैक को हल्द्वानी लाते हैं और बेचते हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी ANTF बलवंत सिंह, चौकी प्रभारी टीपी नगर सुशील जोशी, कानि० नवीन राणा, कानि० ANTF नवीन कुमार, कानि० ANTF अमनदीप, अरविंद कार्की, ANTF व राजेंद्र जोशी, ANTF शामिल हैं।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव