उत्तराखण्ड पंतनगर रुद्रपुर लालकुआं हल्द्वानी

PM ने उत्तराखंड के इन तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का किया शिलान्यास, CM ने जताया आभार

खबर शेयर करें -



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को 41 हजार करोड़ की दो हजार से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने 550 से अधिक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। जिसमें उत्त्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशन शामिल है। सीएम धामी ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं दूरदर्शिता के परिणामस्वरूप पिछले 10 वर्षों में रेलवे कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर को नया विस्तार मिला है। रेलवे के क्षेत्र में आज पीएम मोदी द्वारा 554 अमृत भारत स्टेशनों की सौगात दी गई है। जिसमें देवभूमि उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों कोटद्वार, काशीपुर जंक्शन और टनकपुर के पुनर्विकास का शिलान्यास भी शामिल है।


सीएम धामी ने कहा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिक तरीके से पुनर्विकास करते हुए स्टेशन की दीर्घकालिक आवश्यकताओं व यात्रियों की प्रत्येक जरूरत का ध्यान रखा जाएगा। बेहतर जन सुविधाओं की उपलब्धता भी पीएम मोदी की गारंटी से ही सम्भव हो रही है। यह नए भारत की पहचान बन रही है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव