जमीयत उलेमा ए हिंद का नेशनल डेलिगेशन मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचा। इस दौरान उन्होंने बनभूलपुरा हिंसा में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
जमीयत के द्वारा दंगे में मारे गए लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद के चेक भी वितरित किए। इसके अलावा हिंसा में घायलों के इलाज के लिए भी जमीयत उलेमा ए हिंद ने मदद की है।
जमीयत के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राशन किट भी दी वितरित की गई है। जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रतिनिधिमंडल ने बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके अलावा दोबारा इस तरह की घटना न हो इसका भी विशेष ध्यान रखने की बात कही है।