उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी हिंसा में घायल हुए एक और व्यक्ति की मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी हिंसा में घायल हुए एक और व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि आठ फरवरी को हल्द्वानी हिंसा में प्रशासन ने उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए थे। लेकिन इस उपद्रव में गोली लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी।


हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने के बाद हुआ बवाल में प्रशासन ने उपद्रवियों को गोली मारने के आदेश दिए थे। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे। इन्हीं में से एक ने आज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि दो की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।


मिली जानकारी के मुताबिक आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुए उपद्रव में बनभूलपुरा निवासी अलबसर, इशरार और शहनवाज को गोली लगी थी। जिसके बाद इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। तीनों की ही हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही थी। इशरार के सिर में गोली आर-पार हो गई थी। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।