उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में फिर डोली धरती,महसूस किए गए भूकंप के झटके

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर से धरती डोली है। उत्तरकाशी में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई।


उत्तरकाशी में आज सुबह साढ़े आठ और नौ बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।


गुरूवार सुबह ही भूकंप के झटके महसूस होने के कारण लोग डर गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें हल्के झटके एक बार नहीं कई बार महसूस हुए। बता दें कि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से बेहद ही संवेदनशील है। भूकंप के लिहाज से प्रदेश का ज्यादातर इलाका जोन चार और पांच में हैं। इसलिए बार-बार यहां भूकंप आते हैं।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव