उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी-बड़ी खबर- 1800 उपभोक्ताओं पर ऊर्जा निगम के करोड़ों की उधारी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में बिजली विभाग के द्वारा आमजन मानस के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बकाया बिल धारकों को लेकर बिजली विभाग कार्रवाई करेगा जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत बिजली विभाग के द्वारा बकाया बिल एवं बिजली संबंधित समस्याओं को भी सुना जाएगा बता दे कि विद्युत नगरीय वितरण खण्ड में 18 सौ उपभोक्ताओं पर ऊर्जा निगम की नौ करोड़ की उधारी है। विभाग ने उपभोक्ताओं को बिल भुगतान में राहत देने के लिए 16 दिन का मौका दिया है। इसके बाद भी अगर बिल जमा नहीं किए तो कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसके अलावा कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

प्रदेश में ठंड के दिनों में बिजली का उत्पादन गिरता जा रहा। है। लोग हर रोज बिजली कटौती के चलते तमाम दिक्कतों से गुजर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर बिजली का उपयोग करके विद्युत वितरण खण्ड नगर के 1 हजार 879 उपभोक्ता 9 करोड़ का बकाया बिल दबाकर बैठे हैं। विभाग ने इसकी वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इससे पहले अधिशासी अभियंता नगर नै उपभोक्ताओं एक मौका दिया है। इसके तहत 16 जनवरी से सुभाष नगर और कालाढूंगी चौराहा स्थित दफ्तर में समस्याएं सुनी जाएंगीं। बिल के अलावा खराब मीटर, अधिक बिल आना आदि शिकायतें लोग दर्ज करा सकते हैं। कैंप में बैठे अधिकारी इनका समाधान करेंगे। इसके बाद निगम वसूली शुरू कर देगा। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड (नगर), हल्द्वानी ने बताया कि बिजली का अवैध इस्तेमाल रोकने और बकाया बिल वसूली के लिए 16 दिन का कैंप लगाया जा रहा है। इसमें उपभोक्ता खराब मीटरों और गलत बिलों से संबंधित समस्याओं को भी बता सकते हैं।

इन क्षेत्रों के लिए लगेंगे कैंप

कुंवरपुर गौलापार, लाल इंटर कॉलेज गली नम्बर 17 आजाद नगर, हिमालय स्कूल, इंदिरा नगर, धोबीघाट राजपुरा, इंदिरा नगर बड़ी रोड, निकट बड़ी मस्जिद, नरीमन चौराहा, बेलाजॉली लॉज नियर सौरभ होटल, जीजीआईसी कालाढूंगी रोड, कॉल टैक्स काठगोदाम, सीतापुर नियर गुरुद्वारा गौलापार, उजाला नगर निकट नमरा मस्जिद, नवाबी रोड हल्द्वानी, बरेली रोड, मोहम्मदी चौक, चित्रशिला घाट रानीबाग, वनभूलपुरा थाना, चोरगलिया रोड, आजाद नगर, खेड़ा गौलापार, पटेल चौक, नई बस्ती, निकट अस्थाना मस्जिद, कदवई नगर वनभूलपुरा, मंडी गेट आदि क्षेत्रों के लोग समस्याएं दर्ज करा सकते हैं।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव