उत्तराखण्ड

पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते समय युवक ने खुद को मारी गोली

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां युवक अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। इसी दौरान उसने खुद को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन युवक के कमरे में आए तो हैरान रह गए। युवक फर्श पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था।


परिजन पड़ोसियों की मदद से आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले कर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पृघटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। माना जा रहा है कि पत्नी से विवाद के चलते युवक ने ये कदम उठाया है।


मिली जानकारी के मुताबिक समीर अधिकारी ट्रांजिट कैंप के शिवनगर में रहता था। युवक खुद का बिजनेस करता था। उसकी पत्नी मीनू सोमवार को दो बच्चों दीपंग और साक्षी के साथ अपने मायके चली गई थी। जिसके बाद मंगलवार को युवक घर की दूसरी मंजिल पर गया और स्टोर रूम में जाकर उसने खुद को गोली मार ली।

तमंचे और खोखे पर लिखा था युवक का नाम
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल से बरामद हुए तमंचे और खोखे पर युवक का नाम लिखा हुआ था। एसपी मनोज कत्याल के मुताबिक मोबाइल हिस्ट्री से ये पता चला है कि घटना के समय युवक अपनी पत्नी से वीडियोकॉल पर बात कर रहा था।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव