उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी-लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, बैठकों का दौर जारी

खबर शेयर करें -

प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। पार्टी संगठन लगातार हर वर्गों के साथ बैठक करने में जुटा हुआ है। कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के पदाधिकारी बैठकें कर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।


हल्द्वानी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की वो सभी जिलाध्यक्षों प्रभारी और अन्य पदाधिकारी के साथ बातचीत करने में लगे हुए हैं कि आने वाले समय में पार्टी के कार्यक्रमों को किस तरीके से किया जाए। इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी सभी वर्गों के बीच जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। उसका किस तरह से लाभ उन तक पहुंचे इसको लेकर भी पार्टी कार्य कर रही है।


जहां एक ओर बीजेपी की तैयारियां लोकसभा चुनावों के लिए पूरी नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी तैयारियों में अपना पूरा दमखम लगा रही है। लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस प्रदेशभर में भूतपूर्व सैनिकों के सम्मेलन कराने जा रही है। इसके साथ ही कांग्रेस अनुसूचित और जनजाति विभाग के भी सम्मेलन कराएगी।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव