काठगोदाम से नैनीताल 33 किमी की सड़क का निर्माण चारधाम की तर्ज पर ही किया जाएगा। 600 करोड़ लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
एक बार फिर से काठगोदाम से नैनीताल 33 किमी की टू लेन सड़क के जल्द ही बनने की उम्मीद जग गई है। इस सड़क का निर्माण चारधाम की तर्ज पर किया जाएगा। इसकी लागत 600 करोड़ है जो कि नैनीताल जिले में अब तक की सबसे बड़ी योजना है।
काम पूरा करने के लिए 24 महीने का लक्ष्य
600 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क योजना का आंगणन केंद्र सरकार को भेजा गया है। बता दें कि चारधाम की तर्ज पर बनाई जाने वाली काठगोदाम-नैनीताल सड़क को एनएच की ओर बनाया जाएगा। इसके लिए 24 महीने का समय रखा गया है।
जाम की समस्या से मिल सकता है छुटकारा
नैनीताल क्षेत्र में अक्सर जाम की समस्या देखने को मिलती है। जिस कारण स्थानीय लोगों के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के निर्माण का मकसद लोगों को जाम के झाम से छुटकारा दिलाना है। टू लेन सड़क की स्वीकृति मिलने के बाद वन भूमि हस्तांतरण और मुआवजा वितरण प्रक्रिया के पूरा कर सड़क निर्माण का काम किया जाएगा। बता दें कि इस सड़क के निर्माण में 23 हेक्टेयर वन भूमि भी आ रही है।